आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को मिलेगी : डॉ लुईस मरांडी
रांची: समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को पेंशन योजना से जोड़ेगी. उन्होंने कहा है कि राज्य भर में 38432 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) कार्यक्रम के तहत इन केंद्रों में पोषाहार योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
उन्होंने कहा है कि इन केंद्रों में कार्यरत सेविका और सहायिका को अटल पेंशन योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत 18 वर्ष से 40 आयु वर्ग की सहायिका और सेविका को योजना से जोड़ कर उनके बीमा का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जायेगा. सरकार पर इससे 2.50 से तीन करोड़ रुपये का बोझ आयेगा, जिसका वहन विभाग की ओर से किया जायेगा. डॉ मरांडी के अनुसार सहायिका और सेविका को इस योजना के बाद पांच हजार तक की पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगी.
उम्र सीमा बढ़ाने पर भी हो रहा है विचार
उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की सेवा शर्त नियमावली के तहत उनकी उम्र सीमा बढ़ाने पर भी जल्द ही फैसला ले लिया जायेगा. इसकी मांग बहुत दिनों से की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सेविका और सहायिका को नियमित ड्रेस मिले और केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव न हो, इस पर भी सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से सेविका और सहायिका को साइकिल दिये जाने का भी निर्णय ले लिया गया है.
Any Question!