2 योजनाओं में 10 करोड़ लोग नामांकित: वित्त मंत्री
मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई दो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग नामांकित हो चुके हैं।
9 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने दो योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और एक पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) को लांच किया था।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा ‘दोनों ही योजनाओं में अब तक 10 करोड़ 17 लाख लोग नामांकित हो चुके हैं। केवल 1 महीने और 3 दिनों के भीतर ही हमने 10 करोड़ की संख्या को पा लिया है। इसी तरह से अटल पेंशन योजना से भी 2लाख लोग जुड़ चुके हैं’।
जेटली के अनुसार, इन योजनाओं की सफलता के बाद अब प्राइवेट बैंक भी योजनाओं के विक्रय के लिए हमसे जुड़ने को उत्सुक हैं।
जेटली ने कहा कि इन योजनाओं में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का योगदान बहुत कम है तुलना में सरकारी बैंको के। लेकिन अच्छे रेस्पांस को देखते हुए अब प्राइवेट सेक्टर के बैंको ने भी बडे़ पैमाने पर योगदान देने की बात की है।
PMJJBY योजना 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के किसी भी बचत खाता धारक को 2 लाख रुपए का कवर देती है जो कि उपभोक्ता की किसी भी वजह से मौत होने पर दिया जाता है। इसमें उपभोक्ता सालाना 330 रुपए की राशि जमा कराता है।
इसी तरह से PMSBY योजना दुर्घटना या अपंगता कि स्थिति में 12 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 18 से 70 उम्र की लोगों को 2 लाख रुपए का कवर देती है।
यह स्कीम LIC या कि दूसरी जीवन बीमा फर्मों के द्वारा प्रायोजित बैंको की समान शर्तों पर नियंत्रित की जा सकती है।
इसी तरह से पेंशन की स्कीम भी असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 18 से 40 वर्षों के दौरान उनके काम के योगदान को देखते हुए 60 वर्ष की उम्र से दी जाएगी। इसमें सरकार ने फिक्स न्यूनतम पेंशन की गारंटी दे रखी है। यह 1,000 से 5,000 तक की हो सकती है।
APY योजना के अंर्तगत किसी भी उपभोक्ता को कम ले कम 20 वर्ष तक रहना जरुरी होगा।
lucky says
Sir me apna Kon se jojna ne bima karwao je