25 हितग्राहियों का अटल पेंशन योजना में पंजीयन
आलीराजपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की आलीराजपुर शाखा ने अटल पेंशन व प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के संबंध में बस स्टैंड पर कैंप लगाकर हितग्राहियों के अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फॉर्म भरकर पंजीयन किए। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बी.एम.तंवर ने बताया मंगलवार को विशेष शिविर में 25 हितग्राहियों के अटल पेंशन योजना के फार्म भरे गए।
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बी.एम.तंवर ने बताया मंगलवार को विशेष शिविर में 25 हितग्राहियों के अटल पेंशन योजना के फार्म भरे गए।
योजना की जानकारी दी
शाखा नोडल अधिकारी अपूर्व कुमार ने बताया, अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष का व्यक्ति मासिक रूप में निश्चित धनराशि जमा कर, उक्त धनराशि के अनुपात में 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से 5000 रुपए तक प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर सकेगा। इसमें प्रतिवर्ष केंद्र सरकार द्वारा अधिकतम 1000 रुपए हितग्राही के खाते में जमा कराए जाएंगे। शिविर में बड़ौदा आरसेटी के निदेशक कमलेश कुमार जैन, प्रबंधक वी.पी.चौहान, सुधीर जैन, वीरेन्द्र जमरा व छगनसिंह चौहान मौजूद थे।
25 हितग्राहियों का अटल पेंशन योजना में पंजीयन
Any Question!