865 खाताधारी जुड़े अटल पेंशन योजना से
बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक आरपी मराठे एवं महाप्रबंधक केएल शर्मा ने बुधवार को कई शाखाओं का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राहकों के साथ बैठक कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। आंचलिक कार्यालय परिसर में भी व्यवसाय संबंधी समीक्षा की गई। यह जानकारी दी गई कि 865 खाताधारियों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया।
आंचलिक प्रबंधक एसएस ब्रम्हभट्ट ने कहा कि भागलपुर अंचल राज्य के 91 शाखाओं, 111 एटीएम, एक ई गैलरी एवं 132 ग्राहक सेवा केंद्रों द्वारा बैंकिंग सेवा निष्पादित करती है। बैंक ऑफ इंडिया की इन जिलों में विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अबतक 34428 खाताधारियों का बीमा किया गया। 865 खाताधारियों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया।
865 खाताधारी जुड़े अटल पेंशन योजना से
kamal kumar says
ATALPENSION YOJANA IS RUNNING AR NOT
Surinder says
Many banks are not accepting the APY forms by simply saying they have not received orders.
Atal Pension Yojana says
Call on the customer care no of your bank to know more about the APY. OR CALL on Atal Pension yojana no. And share your experience.