अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन के विकल्प को स्विच करने के लिए इन पांच नियमों को जानना जरूरी है
फिस्कल ईयर 2019-20 में पेंशन फंड रेग्युलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory Development Authority-PFRDA) द्वारा नियुक्त की गई सेंट्रल रिकॉर्डिंग कीपिंग एजेंसीज (Central Record Keeping Agencies-CRAs) ने NPS स्टेकहोल्डर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई सिस्टम फंक्शनरीज़ को डेवलप किया है। ये बात पेंशन फंड रेग्युलेटर ने सर्कुलर में कहा है। इनमें से एक नई functionalities अटल पेंशन योजना (APY) अकाउंट की अपग्रेडिंग/डाउनग्रेडिंग (upgrading/downgrading) है। इस स्कीम के तहत 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये का पेंशन विकल्प मुहैया कराती है। हालांकि, अपग्रेड या डाउनग्रेड का यह विकल्प अब मौजूद नहीं है, क्योंकि PFRDA सर्कुलर के मुताबिक इसे सिर्फ मई 2019 तक बढ़ाया गया था।
नए Atal Pension Yojana(APY) functionalities
- Upgrade/Downgrade:- अपग्रेड/डाउनग्रेड सुविधा अब मौजूद नहीं है। APY सब्सक्राइबर साल में एक बार चुनी गई पेंशन राशि को अपग्रेड/डाउनग्रेड कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ PFRDA सर्कुलर के मुताबिक मई 2019 तक बढ़ाई गई थी।
- Printed PRAN: APY सब्सक्राइबर PRAN कार्ड की हार्ड कॉपी को eNPS पोर्टल के जरिए प्राप्त सकते हैं।
- Atal Pension Yojana सब्सक्राइबर की जानकारी और APY फॉर्म अब अटल पेंशन योजना (APY) ट्रांजैक्शन वेबसाइट पर मौजूद है।
- APY सब्सक्राइबर APY सेक्शन के तहत www.npscra.nsdl.co.in में जाकर ePRAN डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किए गए ePRAN में PRAN कार्ड की इमेज, व्यक्तिगत जानकारी, नॉमिनेशन डिटेल और APY अकाउंट डिटेल जैसी तमाम जानकारियां भी मिलती हैं।
- Continuation of Atal Pension Yojana Scheme account by a spouse after the death of subscriber: नए नियमों के मुताबिक, अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद पति या पत्नी उस अकाउंट को जारी रख सकते हैं। PFRDA सर्कुलर के मुताबिक, सब्सक्राइबर की मृत्यु के मामले में पति या पत्नी इसे चालू रखने का विकल्प चुन सकते हैं।
Ravi says
Sir atel pension Yojana
मेरी 3000की ही और में 5000 की है और में 5000 की करवाना चाहता हूं और इसके लिए में पीएनबी बैंक(177212) में गया और manger
को बोला और उसने मना कर दिया कि आप इसको नहीं बड़ा सकते यदि बड़ा सकते है तो बैंको को information provided kre