#पीएमएसबीवाई #अटलपेंशनयोजना # बैतूल #नगरपालिका
-बैतूल।प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना में हितग्राहियों की नगण्य संख्या को देखते हुए नगरपालिका ने अब घर-घर दस्तक देकर खाते खुलवाने सहित बीमा किए जाने की तैयारी कर रही है। मंगलवार को इस संबंध में राजस्व अधिकारियों की सीएमओ पीके द्विवेदी द्वारा एक बैठक ली गई। जिसमें राजस्व अमले को वार्डो में डोर-टू-डोर सर्वे किए जाने के निर्देश जारी किए गए।
लोगों से भरवाएं जाएंगे बीमा फार्म
नगरपालिका शहर के 33 वार्डो में डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों के बीमा फार्म भरवाएंगी। साथ ही अटल पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। बताया गया कि जिले में बीमा योजना को लेकर स्थिति काफी नगण्य है। बीमा कराने से लोगों द्वारा परहेज किया जा रहा है।
जो स्थिति है उसमें जिले में 6.30 लाख लोगों के बीमा का लक्ष्य रखा गया है जबकि इसके विपरित दो लाख लोगों का ही बीमा हो सका है। ऎसे में बीमे की रफ्तार बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे की तैयारी की जा रही है। इसी संदर्भ में आज नगरपालिका सीएमओ ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें वार्डो में सर्वे कार्य के लिए निर्देशित किया।
Any Question!