सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के 45 लाख से अधिक अंशधारक लेन-देन का ब्योरा ऑनलाइन देख सकते हैं।
वित्त मंत्रालय ने आज अटल पेंशन योजना एपीवाई अंशधारकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और सेवा गुणवत्ता में सुधार के मकसद से सुविधा शुरू की है।
मंत्रालय ने इस बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि एपीवाई-पीआरएएन (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) का ब्योरा तथा बचत खाता संख्या उपलब्ध कराकर अंशधारक अपने खाते का ब्योरा देख सकते हैं।
अगर अंशधारकों के पास एपीवाई-पीआरएएन तुरंत उपलब्ध नहीं है तो वे जन्म तिथि और बचत खाता का ब्योरा देकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इस ऑनलाइन सुविधा से अंशधारक लेन-देन, पेंशन राशि और शुरुआत की तारीख, नामित व्यक्ति तथा संबद्ध बैंक का नाम समेत एपीवाई से संबद्ध पूरा ब्योरा देख सकेंगे।
एपीवाई योजना मई 2015 में शुरू हुई थी। मंत्रालय के अनुसार योजना से 45 लाख अंशधारक जुड़े हैं और हर दिन 10,000 से 15,000 लोग इससे जुड़ रहे हैं।
Here is the link to check your APY account Status:
source khabarindiatv
Mera sbi bank me atal pension yojana 2015 me liya tha July 2018 se me primiyam cut na bandh ho gaya bank me 5 bar gaya or uaska koy javab gaya nhi ab Muje kya Karna chahiye.
Railway employees can open atal pension yojana.please give details
60 SAL KE BAD PENTION NHI LENA HO TO KYA PURI EK MUST RASHI MILEGI
60 साल पूर्ण होने के बाद एक मुस्त राशि ( ५००००० से ६००००० ) अगर आप पेंशन नहीं लेना चाहेंगे तो आपको या आपके मौत के बाद आपके नौमनी को दी जाएगी , अगर आप पेंशन लेंगे तो ५००० प्रति माह आपको आपके जीवित रहने तक मिलेगा आपके मौत के बाद आपके नौमनी (पति /पत्नी ) अगर पेंशन लेना चाहेंगे तो जो पेंशन आप ले रहें थे वो उन्हें मिलने लगेगा अगर पेंशन नहीं लेना चाहेंगे तो एक मुस्त राशि (५०००००-६०००००) उन्हें मिल जाएगी. दुसरे प्रकार से यह समझे की अगर कोई एक 60 साल की उम्र तक निर्धारित राशि जमा करता है तो 60 साल उम्र होने के बाद एक मुस्त राशि ( ५००००० से ६००००० ) उसे मिलेगी या बैंक इसी राशि को अपने पास जमा रखकर व्याज के रूप में ५००० हर महीने आपको देगी. जब पेंशन बंद होगा एक मुस्त राशि ( ५००००० से ६००००० )
मिलेगी
मैं अपनी पेंशन राशि जमा करने में असमर्थ हूं इसलिए मैं अपनी अटल पेंशन योजना बंद करना चाहती हूं कृपया बताएं कि मैं कैसे बंद कर सकती हूं और मेरा जमा किया हुआ सारा पैसा मुझे कैसे वापस मिल सकता है
Sir mera age 26 hai policy 3000ki hai agar 60under death hoti hai aur wife nahi Chala saki to kitne milenge
मैं अपनी पेंशन राशि जमा करने में असमर्थ हूं इसलिए मैं अपनी अटल पेंशन योजना बंद करना चाहता हूं कृपया बताएं कि मैं कैसे बंद कर सकता हूं और मेरा जमा किया हुआ सारा पैसा मुझे कैसे वापस मिल सकता है
60 YEAR TK JAMA KRNE KE BAD 61 SAL ME MITYU HO JATI HAI TO KYA JAMA PAISA MILEGA KI NAHI NAMNIT KO.