अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में तेजी लाएं बैंक’.
#कोरबा #छत्तीसगढ़ प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, जनशक्ति नियोजन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की प्रभारी सचिव रेणु जी. पिल्ले ने शनिवार को बैठक ली.
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले के लगभग सभी अधिकारी पहुंचे. यहां विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
सचिव रेणु जी. पिल्ले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आदेश दिया. उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए तेजी से काम करें.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पौधरोपण की तैयारियों के बारे में भी पूछा. आदेश दिया कि पौधरोपण के काम में किसी तरह की कोताही बरती नहीं जाएगी.
जिले में संचालित स्कूलों, आश्रम, शालाओं सहित अन्य शासकीय परिसरों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने मात्र से कुछ नहीं होगा, उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था का ख्याल रखा जाए.
उन्होंने सभी आश्रम शालाओं और आवासीय विद्यालयों के खाली जगहों में सब्जी उपजाने का प्रयास शुरू करने को कहा. जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई.
बैठक जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भास्कर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत दुबे, जिला रोजगार अधिकारी खांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में तेजी लाएं बैंक’
Any Question!