लाभकारी योजनाओं का घर-घर जाकर सर्वे कर दें लाभः कलेक्टर
12 रूपए के वार्षिक खर्च पर दो लाख रूपए का दुर्घटना बीमा तथा 330 रूपए प्रति वर्ष खर्च करने पर दो लाख रूपए का जीवन बीमा आम आदमी के लिए भारत सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए भारत शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के द्वारा आम लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है। जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक अपने जन-धन योजना अथवा बैंक खाते के माध्यम से लाभ ले सकता हैं।
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. आरआर भौंसले के साथ अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा एवं नसरूल्लागंज, बैंक शाखा प्रबंधक के साथ जिला समंवयक एवं क्षेत्र में नियुक्त बिजनेस करसपांडेस बीसी उपस्थित रहे। इस दौरान बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के सर्वाधिक क्षेत्र पर कार्य करने वाले बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, केंद्रीय जिला सहकारी बैंक अपने-अपने खाता धारकों को शत-प्रतिशत लाभांवित करें। जिससे जिले की प्रगति बढ़ सके।
आंध्रा बैंक, यूको बैंक द्वारा बीमा योजनाओं से खाता धारकों को सर्वाधिक लाभांवित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये डॉ. खाड़े ने कहा कि आयु वर्ग 18 से 70 वर्ष, 18 से 50 वर्ष एवं अटल पेंशन योजना के लिए निर्धारित आयु वर्ग के अनुसार खाता धारकों का वर्गीकरण कर जागरूक करते हुए, शून्य राशि वाले खातों में राशि जमा कराकर बीमा योजनाओं से लाभांवित करें। जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति पर परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य करें प्राप्त
कार्यशाला के दौरान डॉ. खाड़े ने समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि 01 अगस्त तक शत-प्रतिशत खाता धारक बीमा एवं पेंशन योजना से जोड़ दिए जाएं। इसके लिए बिजनेस करसपांडेस बीसी को आरसेटी से प्रशिक्षित करें, ग्राम पंचायतों में संचालित ई-कक्षों, ग्राम रोजगार सहायकों, ग्राम पंचायत सचिवों की सहायता से प्रत्येक ग्रामवासी को लाभांवित करें। कलेक्टर ने कहा कि योजना से संबंधित जानकारी ग्रामवासियों को न होने पर भ्रामाक स्थिति बन रही है, अगर प्रत्येक ग्रामवासी को इसकी जानकारी दी जाए तो वे सहज बीमा योजनाओं का लाभ लेंगे।
Rajni Goel says
Kya atal pension yojna 18 se 50 kr di gai h