बीमा व पेंशन योजना की लक्ष्यपूर्ति में तेजी लायें.
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने प्रधानमंत्री सुरक्षा और जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना की गहनता से समीक्षा की। उक्त योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में प्रगति काफी कमजोर पाई गई।
कलेक्टर ने इस कार्य में घोर लापरवाही बरतने एवं लेटलतीफी पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होनें नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के प्रति नाराजगी जताते हुए विभाग प्रमुखों को सख्त हिदायत दी है। जिसमें अधिकारियों को आगाह करते हुए स्पष्ट लहजे में कहा है कि किसी भी स्थिति में उक्त योजना में लक्ष्यपूर्ण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा विभाग प्रमुखों के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
श्रीमती सिंथिया ने समय सीमा बैठक में इन योजनाओं का जायजा लेते हुए कहा कि लक्ष्यपूर्ति निर्धारित समयावधि में की जावेगी। इस हेतु समस्त विभागों को कार्य दायित्व सौंपे जा रहे है। प्रत्येक विभाग को 10 से 12 ग्रामों के अंतर्गत बीमा और पेंशन प्रकरण बनाना है। इस कार्य में विभाग अपने कार्यपालिक अधीनस्थ अमले को संलग्न करेगा। विशेष रूप से मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों को मुस्तैदी से कार्य सौंपा जाये। विभाग प्रमुख सौंपे गये कार्य के प्रति जिम्मेदार रहेगें। कोताही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि उनके प्रति कार्यवाही की जा सके।
बीमा और पेंशन योजना में संविदाकर्मी, आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मस्टर रोल पर कार्य करने वाले तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बसें लोगों को योजना से संबद्ध करें। सुरक्षा बीमा योजना में प्रत्येक खोतदार से 12 रूपये जमा करायें। जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रूपये बैंक में जमा करने की ताकीद खातेदार को देवे। अटल पेंशन योजना में मासिक पेंशन 1000 से 5000 रूपये तक की राशि जमा की गई प्रीमियम के अनुपात में हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा। इसमें भी आयकरदाता छोड़कर सभी को योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम इन योजनाओं की सतत् मॉनीटरिंग करेगें। जिसकी साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रस्तुत की जाये।
इस अवसर पर जिला शहरी विकास अभिकरण तथा शिक्षा विभाग को बैठक आयोजित करने हेतु निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी डूडा से कहा गया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी सप्ताह में बैठक आयोजित की जावे। ताकि योजना से हितग्राही को लाभान्वित व क्रियान्वयन की समीक्षा की जा सके। इसी प्रकार से शिक्षा विभाग प्राचार्यो की बैठक आहूत करें। जिससे शासन के निर्देशों के अनुरूप विभागीय कार्यवाही संबंधी दिशा-निर्देश एकजाई रूप से दिये जा सके। कलेक्टर ने बैठक में इन्द्रधनुष के लिये स्वास्थ विभाग, बांस संगोष्ठी उद्यानीकि व समग्र पोर्टल आधार कार्ड लिंक हेतु खाद्य आपूर्ति से जानकारी प्राप्त की।
स्वास्थ्य विभाग को वर्षाजनित बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया। जिसमें मलेरियां बचाव के लिये डीडीटी छिड़काव ग्रामीण अंचलों में दवाईयों का भण्डारण सुनिश्चित करने कहा गया है। पुनः सभी विभागों से कहा गया है कि उच्च न्यायालय संबंधी प्रकरणों में जिला कार्यालय को जानकारी तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करें। ताकि न्यायालय को जानकारी शीघ्रता से भेजी जा सके। लोक निर्माण विभाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंच मार्ग की दूरी संबंधी जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करें।
इस दरम्यान कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक सेवा गारंटी, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग, आदिम जाति कल्याण, श्रम अन्य विभागों की कार्यान्वयन प्रगति पूछी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Any Question!