#प्रधानमंत्री #योजना #पॉलिसी #बीमा #इंश्योरेंस
असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों में #अटल #पेंशन #योजना का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने एक फ्लैगशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत सब्सक्राइबर्स मासिक, तिमाही अथवा अर्धवार्षिक बेसिस पर योगदान दे सकते हैं।
वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ‘अटल पेंशन योजना में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों का सरोकार बढ़ाने के लिए #सरकार ने इसे संशोधित किया है। एकल सब्सक्राइबर्स को मासिक, तिमाही अथवा अर्धवार्षिक अंतराल पर कॉन्ट्रिब्यूट करने का विकल्प दिया जा रहा है।’
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अटल पेंशन योजना कोलकाता में 9 मई, 2015 को लॉन्च की थी। स्कीम के तहत सब्सक्राइबर्स को 18-40 साल के बीच का होना अनिवार्य है। स्कीम के तहत 60 वर्ष की उम्र तक एक हजार से लेकर पांच हजार रुपए तक हर महीने जमा करने पर रिटायर होने के बाद इसका लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्राल के बयान में यह भी कहा गया कि अगर कोई सब्सक्राइबर बीच में पैसे जमा करना बंद कर देता है तो भी अकाउंट बंद नहीं किया जाता है। ऐसे में 1 रुपए प्रति महीने की दर से पेनाल्टी की जाएगी।
इसी तरह पहले इस योजना में 60 साल से कम उम्र में प्रीमच्योर एग्जिट का विकल्प नहीं था, लेकिन अब यह विकल्प भी उपलब्ध होगा। ऐसे में सब्सक्राइबर को सिर्फ उसके द्वारा जमा की गई राशि ही दी जाएगी, सरकार द्वारा किया गया योगदान नहीं दिया जाएगा।
source navbharattimes
Mohd annu khan says
Atal pension yojna ko close krana hai mohd annu Khan baroda up gramin bank jalal nagar shahjahanpur a/c 56630100001417.960 rupees return kitne. 15 month before scheme start 13/01/2017.aman zai jalal nagar spn