सामाजिक सुरक्षा योजनाओंको सरकार देगी अधिक धन
#सरकार #बीमा #प्रधानमंत्री #पेंशन #जनधन #योजना
। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार प्रमुख योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना के लिए अधिक धन उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य के साथ सामाजिक सुरक्षा योजना – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना – को मई में लांच किया था। जेटली ने वित्त मंत्रालय से जुड़ी परामर्शदात्रीय समिति की दूसरी बैठक में कहा कि हमारी अर्थव्यव्स्था खुशहाली की ओर बढ़ रही है ऐसे में इन योजनाओं को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे और सुधारों के साथ इन योजनाओं के नए स्वरूप पेश किए जाएंगे।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपने सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब तक 7.84 करोड़ लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 2.70 करोड़ लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और 4.69 लाख लोग अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि बेहतर पॉलिसी निर्माण और सहयोग के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों या मंत्रालयों के अधीन संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एकीकृत करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं भविष्य का रास्ता हैं और सरकार निकट भविष्य में इन योजनाओं को भिन्न रूप में लेकर आएगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान में केवल 11 फीसदी जनसंख्या पेंशन स्कीम के तहत कवर हो रही है, जबकि केवल 20 फीसदी लोग बीमित हैं। सरकार इन लाभों के तहत अधिकतम लोगों को लाकर इस स्थिति में सुधार करना चाहती है। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत एक साल के भीतर 16.73 करोड़ खाते खोले गए हैं और इनमें 19,990.52 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।
Any Question!