हिमाचल सरकार ने अटल पेंशन योजना में दर्ज होने की अवधि बढ़ा दी है। यह अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है। हिमाचल सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि हिमाचल सरकार वर्तमान में अटल पेंशन योजना के लिए 2000 रुपये या अंशदान का 50 फीसदी कंट्रीब्यूशन दे रही है। यह लाभ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिड-डे मील कार्यकर्ता, मनरेगा कामगार, किसान, कृषि और बागवानी श्रमिक, दुकानदार आदि सब श्रेणियों को दिया जा रहा है।
नए सदस्यों को आकर्षित करने और अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के कामगारों तक बढ़ाने के लिए हिमाचल सरकार ने यह तय किया है कि यह योजना 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई जाती है। सरकार इस योजना के तहत मौजूदा पात्र लाभार्थियों और नए लाभार्थियों को जोड़ने के लिए 31 मार्च 2021 तक का कंट्रीब्यूशन करेगी। इस योजना के तहत पंजीकरण की अवधि हाल ही में खत्म हो गई थी।
sudha Pathak says
State Bank Mein Atal Pension Yojana scheme Mein Mera already account hai aur Bank Humko Kisi Tarah ka koi support nahin karta Nahin uska details Mujhe batata hai main 12000 rupaye Tak Jama de diya hun aur account closed hai please help Kariye Ki Main Usko fir se chalu kar par aur Agar Main is bank se dusre Bank mein transfer kar Sakun yah bataiye kaise hoga
K seshadri says
I with draw the atal pension amount . So I eligible for this benefit . If yes how . Clarify