#बोकारो #झारखंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से हाल में शुरू किए गए जीवन सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु सरायकेला जिला प्रशासन प्रयास में जुटा है.
इस बावत जिले के अधिक से अधिक लोगों का खाता खुलवाने को लेकर सभी प्रखंडों तथा नगर निकाय क्षेत्रों में चार से छह अगस्त तक विशेष शिविर आयोजित किया गया था.
इस शिविर से आए बेहतर परिणाम से उत्साहित जिला प्रशासन ने 31 अगस्त तक खाता खुलवाने की तिथि बढ़ा दी है. आम लोगों के साथ खासतौर विभिन्न सरकारी योजना का लाभ ले रहे लोगों तथा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मियों को टारगेट कर इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीडीसी इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि इस योजना में जिले के पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, मनरेगा मजदूर, बीड़ी मजदूर, बीपीएल धारी जैसे सभी लोगों का खाता खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.ताकि 31 अगस्त तक सभी लोगों का खाता खुल जाए.
मालूम हो कि इस विशेष प्रयास में जीवन सुरक्षा योजना के बीपीएल लाभुकों का एक साल का प्रीमियम के रुप में 12 रुपये सरकार अपने स्तर से जमा कर रही है.
source news18
Any Question!