#मुजफ्फरपुर #APY
– अटल पेंशन योजना के लिए प्रत्येक बैंक शाखा को 400 खाता खोलने का लक्ष्य दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने कलमबाग चौक स्थित एक स्थानीय होटल के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें 65 शाखाओं के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला में अटल पेंशन योजना की पात्रता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए गए। बताया गया कि न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष की उम्र के लोगों का आवेदन मान्य होगा। इस अवसर पर बैंक के एजीएम वीके सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी नाइक, विपणन पदाधिकारी संजीव कुमार भास्कर एवं मुख्य प्रबंधक वरुण कुमार मौजूद रहे।
खास बातें
– अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए बैंक खाता संबंधित बैंक में होना चाहिए, जहां आवेदन जमा किया जाना है। अगर बैंक में खाता है, तो अलग से खाता खोलने की जरूरत नहीं है।
– पहले माह पेंशन की राशि जिस तारीख को जमा हुई है, उसी दिन हर माह राशि जमा करनी होगी। खाते में इतनी राशि होनी चाहिए कि पेंशन जमा होने के बाद कुछ सौ रुपये जमा भी रहे। ऐसा न होने पर 4 रुपये प्रति माह जुर्माना देना होगा।
– गांवों में किसान चौपाल लगाकर अटल पेंशन योजना में ग्रामीणों को शामिल किया जाएगा।
Any Question!