
अधिया ने कहा कि चूंकि योजना बैंक खातों से जुड़ी होगी, इसलिए प्रीमियम खुद-ब-खुद खाते से कट जाएगा। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार इन योजनाओं का मकसद सस्ती दर पर आसान तरीके से जरूरी सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है। यह अंशधारक के बैंक खातों से जुड़ा होगा। इसलिए प्रीमियम का भुगतान खुद-ब-खुद उनके खातों से हो जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन योजनाओं की घोषणा 28 फरवरी को बजट में की थी। 2 बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत मृत्यु के साथ-साथ दुर्घटना के कारण मृत्यु (अपंगता में बीमा) कवर दिया जाएगा, जबकि पेंशन योजना अटल पेंशन योजना (एपीवाई) वृद्धावस्था में आय सुरक्षा जरूरतों को पूरा करेगी।

Any Question!