PM बीमा और पेंशन योजना से जोड़ रहे लोगों को
जबलपुर। प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत आज 13 स्थानों पर शिविर लगा पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में आज बैंकों में लगाए गए शिविरों में अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार इसके लिए गढ़ा वार्ड में सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, स्वामी वीरेंद्रपुरी वॉर्ड में यूनियन बैंक की मदनमहल शाखा, शंकरशाह वॉर्ड में यूनियन बैंक की शक्ति भवन शाखा, गुप्तेश्वर वॉर्ड में स्टेट बैंक की महानद्दा शाखा, कस्तूरबा गांधी वॉर्ड में यूनियन बैंक की गोपालबाग शाखा, अग्रसेन वॉर्ड में सेंट्रल बैंक की विजयनगर शाखा सुभाषचंद्र बोस वॉर्ड में स्टेट बैंक की अधारताल शाखा, हनुमानताल वॉर्ड में सेंट्रल बैंक की मिलौनीगंज शाखा, विनोवा भावे वॉर्ड में इलाहाबाद बैंक की लालमाटी शाखा, अम्बेडकर वॉर्ड में स्टेट बैंक की मस्ताना चौक रांझी स्थित शाखा, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वॉर्ड में बैंक आॅफ इंडिया की सिविल लाइन शाखा, तिलक वॉर्ड में इलाहाबाद बैंक की गलगला शाखा, सुभद्रा कुमारी वॉर्ड में देना बैंक की राइट टाउन शाखा में लगाए गए हैं।
बैंक शाखा परिसर में हितग्राहियों की मदद हेतु बैंक एवं सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
Any Question!