#प्रधानमंत्री #योजना #पॉलिसी #बीमा #इंश्योरेंस
-पॉलिसीधारकों को क्लेम लेने के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटने होंगे
अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पॉलिसी के तहत एक्सिडेंटल और लाइफ इंश्योरेंस क्लेम जल्द सेटल किए जाएंगे। यह काम 10 से 20 दिनों के अंदर किया जाएगा। सबसे अहम बात ये है कि पॉलिसीधारकों को क्लेम लेने के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटने होंगे, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी खुद घटनास्थल पर जाकर क्लेम यानी दावे के निपटाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे और पॉलिसीधारक के पास जाकर उनको क्लेम देंगे।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इन इंश्योरेंस स्कीम्स को सफल बनाने के लिए सरकार ने कोशिशें तेज कर दी है। सभी बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों से कहा गया है कि वे इन स्कीम्स के तहत आने वाले दावे निपटाने में मुस्तैदी दिखाएं।
इंश्योरेंस कंपनियों को दिशानिर्देश
सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने इंश्योरेंस कंपनियों को इस बारे में जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अगर किसी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पॉलिसी ली है तो इसके क्लेम निपटाने में कंपनियां पूरा सहयोग करेंगी। मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि सरकार की इंश्योरेंस स्कीम तभी सफल होगी जब इसके क्लेम निपटाने की प्रक्रिया काफी आसान हो। अभी तक काफी संख्या में लोगों ने इसे अपनाया है।
अगर इसके क्लेम निपटाने में तेजी आएगी तो लोग और ज्यादा संख्या में इसको लेंगे। गौरतलब है कि दुर्घटना बीमा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, लाइफ कवर के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और पेंशन के लिए अटल पेंशन योजना। अब तक करीब 10.5 करोड़ लोगों ने इन स्कीम्स में रजिस्ट्रेशन कराया है। मार्केट एक्सपर्ट और विनायक रिसर्च के प्रमुख विजय सिंह का कहना है कि पॉलिसीधारक को अच्छी पॉलिसी के साथ जल्द सेटलमेंट भी चाहिए, तभी वह पॉलिसी सफल हो सकती है।
Any Question!