#प्रधानमंत्रीसुरक्षाबीमायोजना #प्रधानमंत्रीजीवनज्योतिबीमायोजना #राजगढ़
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीबों के लिए न्यूनतम राशि का एक अनमोल उपहार हैं। वही अटल पेंशन योजना असंठित क्षेत्र के मजदूरों, गरीबों के लिए वृद्धावस्था में एक सहारा होगा। इसका लाभ अधिकाधिक लोगों को उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं। यह बात जिला पंचायत सीईओ अभिताभ सरवैया ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की राजमहल शाखा परिसर में जिलेभर के कियोस्क बीसी के सेमिनार को उद्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि राजगढ़ कलेक्टर ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए 31 जुलाई की समय सीमा तय की हैं।
ऎसे में नियत समय में इन योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति करने वाला राजगढ़ जिला प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहेगा। इस मौके पर सेमीनार में विश्वास जताते हुए जिला समन्वयक एसएस नारंग ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हम लक्ष्य पूर्ति निश्चित रूप से लेंगे। उन्होंने कहा कि एसबीआई की राजगढ़ जिले की शाखाएं इन योजनाओं को लेकर संवेदनशील है और उत्कृष्ट कार्य करते हुए जिले में प्रथम स्थान पर हैं। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र मीणा ने किया एवं आभार जिला समन्वयक एसएस नारंग ने माना। इस मौके पर बड़ी संख्या में जिलेभर के कियोस्क संचालक मौजूद रहे।
Any Question!