#प्रधानमंत्री #सुरक्षा #बीमा, #जीवन #ज्योति बीमा तथा अटल #पेंशन #योजना में 25582 खातों के फॉर्म रिजेक्ट हो गए। इसका कारण खाता धारकों के खातों में बैलेंस नहीं होना है। योजना के लिए बैंक खाते में कम से कम 12 रुपए होना जरूरी है। जल्दबाजी में किए बीमों को जारी रखने के लिए अब बैक अधिकारी अन्य खाता धारकों से उम्मीद कर रहे हैं कि वे इन खातों में दान कर राशि जमा कराएं ताकि खातों को जारी रखें। इसके लिए चलाई गिफ्ट चेक योजना का सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल लीड बैंक ने विधायक यशपालसिंह सिसौदिया व क्लब से चर्चा की है।
जिले में लागू जीवन एवं दुर्घटना बीमा व पेंशन योजन में 10 लाख खाता धारकों को जोड़ना है। अब तक केवल 1 लाख 66 हजार खाता धारक ही जुड़ पाए हैं। इसमें भी जल्दबाजी में जोड़े गए खाताधारकों में 25582 खाता धारक ऐसे हैं जिनके खातों में योजना को संचालित रखने के लिए 12 रुपए तक नहीं हैं। इसके चलते बैंकों ने इनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए। प्रीमियम की राशि बचत खातों से ऑटो डेबिट सुविधा से जमा होना है लेकिन बैलेंस नहीं होने से प्रीमियम जमा नहीं पा रही है।
यह है योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : वार्षिक प्रीमियम 12 रुपए, सुरक्षा 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, आयु सीमा 18 से 70 वर्ष क्लेम विकलांग होने पर खाता धारक को रुपए मिलेंगे।
सीएम जीवन ज्योति बीमा योजना : वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए, सुरक्षा 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, आयु सीमा 18 से 50 वर्ष, क्लेम खाता धारक परिवार को मिलेगी बीमा राशि ।
अटल पेंशन योजना : अायु वर्ष के अनुसार, सुरक्षा 5 हजार रुपए तक मासिक पेंशन, आयु सीमा 18 से 40 वर्ष क्लेम नामिनी को 8.5 लाख रुपए।
इसलिए रिजेक्ट हुए फॉर्म
- बैक अकाउंट में रुपए नहीं होना
- लंबे समय से लेनदेन ना होना।
- पहचान (केवाईसी ) जमा नहीं होना।
- फॉर्म में खाता नंबर गलत होना।
- फॉर्म में कांट छांट होना।
- हस्ताक्षर का मिलान नहीं होना।सूचना दे रहे हैंखाताधारकों को सूचना दे रहे हैं। गरीब खाताधारकों के लिए विधायक व कुछ क्लब सदस्यों से मदद की पेशकश की है। वे तैयार भी हैं क्योंकि दान की राशि ज्यादा नहीं है। सुधीर कुमार, लीड बैक मैनेजर, मंदसौरबीमा योजना
source bhaskar
umesh kumar singh says
i am govt.employee.i am having CMPF,Epf, And my wife is house maker.Should my wife eligible for this scheme
upendra says
how to join is femail atal pension yojana