नई दिल्ली। सरकार अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष तक बढ़ने का विचार कर रही है। साथ ही इसमें गारंटी पेंशन के लिए भी नए स्लैब बनाए जा सकते हैं। मौजूदा समय में इस योजना के तहत अधिकतम 5000 रुपए प्रति महीना गारंटी पेंशन दी जाती है।
एक व्यक्ति ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि, ‘सभी सुझावों पर विचार विमर्श चल रहा है। एक सुझाव यह भी है कि न्यूनतम गारंटीड पेंशन की रकम में और स्लैब जोड़े जाएं। इसमें सबसे ऊपर का स्लैब 10,000 रुपये हो सकता है। ‘फिलहाल, इस एपीवाई योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। सूत्र के मुताबिक, ‘अधिक उम्र में योजना के लिए सब्सक्राइब करने वालों के लिए योगदान की राशि बढ़ाई जा सकती है। इस पर विचार किया जा रहा है।’ अटल पेंशन योजना में एग्जिट (बाहर) और पेंशन स्टार्ट (शुरू) की उम्र 60 वर्ष है। इसमें सब्सक्राइबर (आवेदनकर्ता) के योगदान की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष या अधिक है। यदि कोई व्यक्ति अटल पेंशन योजना को 40 वर्ष की उम्र में सब्सक्राइब करता है तो उसको हर महीने 1,454 रुपये के योगदान पर 5,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
दिसंबर 2016 तक अटल पेंशन योजना के 39 लाख सब्सक्राइबर थे और कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1,498 करोड़ रुपये है। अटल पेंशन योजना को पेंशन रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) मैनेज करती है। पीएफआरडीए ने म्यूचुअल फंड्स पर लागू कैपिटल गेंस व्यवस्था को नेशनल पेंशन सिस्टम टीयर II एकाउंट पर लागू किए जाने का सुझाव दिया है।
पीएफआरडीए के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘बदलाव से स्कीम अधिक आकर्षित हो जाएगी। एनपीएस के टीयर II एकाउंट्स स्वैच्छिक बचत योजना है और सब्सक्राइबर किसी भी समय अपनी बचत की निकासी कर सकता है। लेकिन इसमें एकाउंट तभी खोला जा सकता है जब उसका एक्टिव टीयर I एकाउंट होगा। यह परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट होता है। देश में इस समय 1.02 करोड़ एनपीएस सब्सक्राइबर हैं और इसका कुल एयूएम 1.60 लाख करोड़ रुपये है।
source – jagran.com
MD Waseem says
I am worker a private organisation, but i have EPF A/C. So i know,We can got AYP scheme.
Rikesh Kumar Varshney says
I have just completed 40 years of my age on 21 November.can I subscribe APY . Please tell me
Kalpana says
I am 39 years old woman. I want to join APY . How much pension should i get at the age 60 .
Arun Mishra says
I am 53 years old. How can i take benefit of the AYP I am willing to pay joining fees as decided by Govt. At present, I am not doing any job in India as I am staying abroad.
Ramesh kumar yadav says
Atal pensan kitana din tak milega
Dewlance Hosting says
When this will be changed? I was almost filled a AYP form but I read your article and now want to know jab ye new rule lagu hoga?
Atal Pension Yojana says
We are not sure when this will come into force.
gangadhar says
Sir my 5000 penshan ma as 10000 New penshan chan ho saktha hu kay