केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना में बदलाव करने की तैयारी में है। इसके अंतर्गत सरकार पेंशन की सीमा को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर के 10 हजार रुपये कर सकती है। योजना में आने वाले के लिए भी अधिकतम उम्र की सीमा को भी 40 साल से बढ़ाकर 50 साल करने पर विचार कर रही है।
तीन स्लैब में होगी पेंशन
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पेंशन के तीन स्लैब होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई जगह से राय मिलने के बाद सरकार इस तरह का विचार कर रही है। अभी पेंशन की अधिकतम सीमा 5 हजार रुपये जो काफी कम है। अगर पेंशन की सीमा बढ़ती है तो इसको तीन स्लैब में किया जाएगा जो 6 हजार रुपये, 7,500 रुपये और 10 हजार रुपये होगी। अभी इस योजना में 60 वर्ष बाद हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन मिल रही है।
अटल पेंशन योजना में हर महीने 1454 रुपये जमा करने होते हैं, अगर कोई व्यक्ति 40 वर्ष की उम्र में इस योजना शामिल होता है। इस योजना से दिसंबर 2016 तक 39 लाख लोग जुड़ चुकें हैं, जिसके कारण इस योजना का असैट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम)1498 करोड़ रुपये हो गया है। पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) इस योजना को मैनेज कर रहा है।पीएफआरडीए के एक अधिकारी ने बताया कि अगर ऐसा होता है, तो यह योजना काफी आकर्षित हो जाएगी। 10 हजार रुपये पेंशन पाने के लिए इस योजना में ज्यादा पैसे हर महीने जमा करने होंगे। पीएफआरडीए फिलहाल नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के अकाउंट्स को भी मैनेज करता है। एनपीएस का एयूएम 1.60 लाख करोड़ रुपये है और 1.02 करोड़ लोग इससे जुड़े हुए हैं।
source: http://www.amarujala.com
Atul mohurle says
Sir mahine me kitni rashi jama krni hogi
kiran says
What is the documentary proof of Atal Pension Yojana scheme. My account is opened in State Bank of India give me answer
Mukesh Kumar Singh says
Sir I am MUKESH Kumar, me APY me UCO Bank se aapna account khola hu per ager mera sarkari job ho jata hai tab APY ka labh mele ga ki nahe
ranjan yadav says
sir mera khata bank of india me hai . kya mai es yojna ka lav utha sakta hu