भारत सरकार द्वारा आयोजित अटल पेंशन योजना को धरातल पर उतारने के पूर्व गुरूवार को नगर के सुमंगलम कम्युनिटी हॉल में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन क्षेत्रीय अधिकारी शिवेन्दु गुप्ता ने किया।
प्रशिक्षक के रूप में आये सतीशचन्द्र करण ने बताया कि अभी भी 88 प्रतिशत असंगठित मजदूर इस देश में हैं जो पेंशन योजना से वंचित हैं, उनके कल्याण के लिये भारत सरकार ने इस योजना को लाया है। जिसमें 18 से 40 वर्ष के लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाना है। इसमें आयकर दाता के साथ पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। 31 दिसम्बर 15 तक इसका खाता खुलवाना आवश्यक किया गया है। 60 वर्ष की उम्र पूरा होते ही प्रति माह एक से पांच हजार रूपये पेंशन भुगतान का प्रावधान किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी 58 शाखा के प्रबंधकों के साथ ही 138 बैंक मित्र व पर्स व संजीवनी से जुड़े लोगों ने भाग लिया। वरीय प्रबंधक अरूण कुमार झा व सुरेन्द्र ¨सह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया।
source jagran
santosh madhukar lakade says
Atal pension yojana band karne ka liye ka karna hoga please meri help kare.
santosh madhukar lakade says
Mujhe apne atal pension yojana band karne hai Please sir mera account pension yojana ka band kare.
sarup mandal says
Sir 2016 se Apy plan liya kya tin number dharak tax payer hota hai kya Apy plan kisi or person k naam transfer kar sakte h
kiran says
mene nov 2015 apy me account khulvaya tha but jun 2016 half yearly kist ki katoti nahi ki gayi hai or muje pran card bhi nahi mila hai.mere half kist ka amout 2686 hai.
piz sir meri help karna muje ab kya karna hoga